आज दिनांक 12 मार्च को झाझा स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झाझा प्लेटफार्म में उत्पाद स्टॉल, नवनिर्मित गुडस शेड रेलवे लाइन का दोहरीकरण तथा नई रेल लाइन का लोकार्पण किया गया जिसमें रेलवे के सुमित कुमार नोडल ऑफिसर,संजीव कुमार वरीय विद्युत अभियंता,देवेंद्र कुमार सी एस झाझा,त्रिपुरी सिन्हा सी पी एस झाझा,रेलवे कमर्शियल इंचार्ज, संजय कुमार सी सी सी झाझा,राजेश कुमार तथा एन डी ए के तमाम पदाधिकारी जैसे भाजपा जमुई के जिला अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, लोजपा जमुई जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, जदयू पूर्व मंत्री तथा झाझा के वर्तमान विधायक दामोदर रावत,दिनेश मंडल प्रदेश सलाहकार जदयू ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोजपा सिकंदरा के सुभाष पासवान,चंदन सिंह, भाजपा के राजेश कुमार, नगर अध्यक्ष भाजपा, संतोष झुनझुनवाला,प्रशांत सुल्तानिया सुरेंद्र यादव भाजपा के सम्मानित कार्यकर्ता के साथ, जदयू के कर्मठ कार्यकर्ता सुबोध केशरी,अरविंद पासवान,रणधीर पासवान,उदय पासवान,परमेश्वर यादव के साथ समाजसेवी बिंदु कुमार कश्यप के साथ सैकड़ो रेल कर्मी केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के बच्चे के साथ राजनीतिक दल के लोग उपस्थित हुए मौके पर झाझा विधानसभा के वर्तमान विधायक दामोदर रावत दामोदर रावत ने देश के सरस्वती प्रधानमंत्री का साधुवाद ज्ञापन किया । केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के बतथा केंद्रीय विद्यालय के बच्चों बच्चियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें बच्चो और बच्चियों ने चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सच्चिदानंद तिवारी ,वरीय शिक्षक चंदेश्वर सिंह ,तुम्मन कुमार सिन्हा, सी एस पी यादव,राजेश कुमार सिन्हा,मुकेश कुमार,पुस्पेंद्र कश्यप,ज्योति, ऊषा,प्रतिभा,प्रतीक्षा के साथ अनेक शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
0