A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

रात में, ‘जमीनी स्तर पर भगदड़’! संदेशखाली की महिलाएं लाठी और झाड़ू लेकर पहरा देती हैं

रात होते-होते इलाके में अपराधियों और पुलिस के पनाहगार अपराधियों का तांडव जारी है! इस बार इसका आरोप संदेशखाली की महिलाओं पर लगा है. वे रात में इलाके की रखवाली कर रहे हैं. उस रात के पहरे का वीडियो पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल है.

 

उत्तर 24 परगना के द्वीप क्षेत्र का नाम लंबे समय से संदेशखाली रखा गया है। जैसे-जैसे रात होती गई, संदेशखाली के विभिन्न स्थानों में तृणमूल आश्रय प्राप्त उपद्रवियों के खिलाफ दंगा करने का आरोप लगने लगा। कथित तौर पर संदेशखाली के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर महिलाओं को डराया-धमकाया जा रहा है. जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यह भी आरोप है कि पुलिस गांवों में तलाशी के नाम पर आम लोगों पर अत्याचार कर रही है.

 

इसलिए संदेशखाली की महिलाएं तृणमूल आश्रय प्राप्त अपराधियों और पुलिस अत्याचार को रोकने के लिए मैदान में हैं. वे रात में बरमादजुर इलाके में सड़क पर बैठकर गांव की रखवाली कर रहे हैं. इनमें से किसी के हाथ में लाठियां हैं तो किसी के हाथ में झाड़ू. ये वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर फैल चुका है. जिसे लेकर शोर मचा हुआ है. इस संबंध में अभी तक तृणमूल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

 

Back to top button
error: Content is protected !!