A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीताज़ा खबरमध्यप्रदेश

माधव नगर में रोड पर कबाड़ में लगी आग

व्यापारियों में मची अफरातफरी

कटनी माधव नगर मेन रोड पर मोती कबाड़ी की दुकान पर अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण स्थानीय व्यापारियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा क्योंकि जिस कबाड़ की दुकान पर आग लगी थी ठीक उसी के पास बीजली का ट्रांसफार्मर भी था पब्लिक में भय का माहौल उस वक्त तक बना रहा जब तक आग नहीं बुझी फायर कर्मियों का बहुत बड़ा सराहनीय योगदान रहा जो कि जान जोखिम में डालकर समय रहते आग पर काबू पाने में कामयाब रहे।
सभी सहर वासी प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए निवेदन प्रस्तुत करते हुए वंदे भारत लाइब टीवी न्यूज चैनल के माध्यम से जानना चाहते हैं कि इन कबाड़ियों को किसका वरदान प्राप्त है जो जहां चाहे वहां तराजू टांग कर लगभग चोरी का सामान खरीद कर अपने साथ साथ चोरी वा चोरों का सहयोग करने में इनका बहुत बड़ा योगदान है

Back to top button
error: Content is protected !!