http://मोहरसिंह...नोहर....जिला....हनुमानगढ़ राजस्थान नोहर अनाज मंडी में समर्थन मूल्य पर अनाज का तौल 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल करने की मांग को लेकर क्रय विक्रय सहकारी समिति नोहर के अध्यक्ष धर्मपाल ढील ने सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार गौतम कुमार को पत्र भेजा हैं। अध्यक्ष धर्मपाल ढील ने वन्दे भारत को बताया कि अभी राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद 25 क्विंटल निर्धारित है जो किसान के लिए कम हैं। धर्मपाल ढील ने बताया कि इससे किसानों को 800 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान होता है साथ ही अनाज वापस ले जाने से भी किसान को नुकसान होता हैं। अध्यक्ष धर्मपाल ढील का कहना है कि तौल की सीमा 40 क्विंटल कर दी जाती है तो किसानों को लाभ होगा।