MLC अरुण पाठक और ADCP अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस… यूपी के जनपद कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को अंदर जाने से रोकने पर एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई. मामला तब शुरू हुआ, जब एमएलसी पाठक के सुरक्षाकर्मियों को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया…वायरल वीडियो में एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए सुना जा सकता है- “तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं.” इससे एमएलसी पाठक नाराज़ हो गए. अरुण पाठक ने एडीसीपी से “डील” का मतलब स्पष्ट करने को कहा, लेकिन एडीसीपी के पास कोई जवाब नहीं था और वह मौके से चली गईं. #arunpathak #anjalivishwakarma #UttarPradesh #Kanpur #viral