A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

बंदरो ने बुजुर्ग पर किया हमला हाथ नोचकर किया घायल

मस्जिद मे नमाज़ पढ़ने गये बुजुर्ग महोम्मद शरीफ पर बंदरों ने हमला किया

निवाई के गांव दतवास मे बंदरों का आंतक जोरों पर

निवाई / रिपोर्टर मनोज सोनी दतवास गाँव मे मंगलवार  को मस्जिद मे नमाज़ पढ़ने गये बुजुर्ग मोहम्मद शरीफ पर अचानक बंदरो ने हमला कर दिया इस दौरान मोहम्मद शरीफ ने अपने आपको बचाने का प्रयास भी किया लेकिन बंदरो ने उनके दोंनो हाथों पर काट लिया जिससे वो लहू लुहान हो गये पड़ोसी दुकानदारो ने बंदरों को भगाया व स्थानीय डॉक्टरों के पास ले जा कर पट्टी बंधवाई।

गांव के अधिकांस मोहल्लो मे बंदरों के आतंक ने लोगो जीना मुहाल कर दिया है हालात यह की लोगो ने घर के बहार और छतो पर जाना बंद कर दिया हैं इसके अलावा बच्चो को घर के बहार नहीं खैलने देते हैं लोग धेह्सत मे रहने लगे है आपको बता दे विगत 6 महा पहेले पप्पी देवी गुप्ता को बंदरों ने धक्का दे कर गिरा दिया था जिस से उनके पेर की हड्डी मे फ्रक्चर हो गया था उसके कुछ दिनों पहेले भी ग्रामीण नाथू लाल पुजारी पर. बंदरो ने हमला कर काट लिया था लोगो ने बताया की बंदरों के आतंक ने जीना मुहाल कर रक्खा हे लोगो ने कई बार स्थानिये प्रसासन व विधयक रामसहाय वर्मा को भी अवगत करवा दिया है लेकिन अभी तक बंदरो को पकड़वाने की ठोस कार्यवाई नहीं की गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!