
कड़ाके की ठंड में प्रशासन बेखबर!
महुली बस स्टैंड पर अलाव नदारद, भोर से ठिठुरते रहे यात्री 
महुली सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
दुद्धी तहसील के अंतर्गत महुली बस स्टैंड पर कड़ाके की ठंड ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है। भोर चार बजे से ही दूर-दराज जाने वाले यात्री बस स्टैंड पर पहुंच रहे हैं, लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। मजबूरन यात्री ठंड से बचने के लिए इधर-उधर सिमटते और ठिठुरते नजर आए।
महुली बस स्टैंड से बनारस, गढ़वा, रांची समेत अन्य क्षेत्रों के लिए जाने वाले यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। ठंड और घने कोहरे के दोहरे प्रहार ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
पूरे पूर्वांचल में घना कोहरा छाया हुआ है। हालात ऐसे रहे कि सुबह आठ बजे तक सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। दृश्यता कम होने के कारण आवागमन भी प्रभावित रहा।
स्थानीय लोगों राजनाथ गोस्वामी, जोगेंद्र कुमार कन्नौजिया, दया सेठ, राजबली कन्नौजिया, अशोक गुप्ता, क्लामुदीन सिद्दीकी सहित अन्य नागरिकों ने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि हर वर्ष कड़ाके की ठंड में बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जरूरी होती है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने तहसील प्रशासन से तत्काल महुली बस स्टैंड पर अलाव, ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि यात्रियों और आमजन को राहत मिल सके।









