A2Z सभी खबर सभी जिले कीजयपुर

परीक्षा से होगा प्रतिभाओं का चयन,7 साल तक मिलेगी छात्रवृत्ति

10 अप्रेल तक कर सकेंगे आवेदन

श्रीगंगानगर. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। दरअसल अजमेर बोर्ड में इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों से प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा के लिए 9वीं में 50 फीसदी तथा 12वीं कक्षा के लिए 11वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बिना किसी विलंब शुल्क के ये ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर भरे जाएंगे।

—हर माह मिलेंगे 2 हजार रुपए

इस योजना में सरकारी व मॉडल स्कूलों सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक दोनों स्तर पर पृथक-पृथक प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले तथा न्यूनतम 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को कक्षा 11 व 12 तक रूपये 1250/- प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर तक नियमित अध्ययन करने पर 2000/- रूपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। चयनित परीक्षार्थियों को स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी।

 

“एसटीएसई-2023 के ऑनलाइन आवेदन bser-exam.in के स्कूल लॉगइन पर जारी हैं। अन्य बोर्ड से संबंधित विद्यालय अपना आईडी पासवर्ड bser.pwd@gmail.com पर ईमेल से प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व में 10वीं स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को पुनः कक्षा-12 हेतु इस परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। 12 मई को प्रस्तावित 3 घंटे के इस पेपर में नेगटिव मार्किंग नहीं होगी।”

-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सहायता केंद्र,श्रीगंगानगर

 

Back to top button
error: Content is protected !!