A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमैनपुरी

दबंग ने जबरन छीन ली मोटरसाइकिल, पुलिस ने कराई वापस।

*किशनी।* विवेक सिंह चौहान पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव बरिहा, रामनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे वह अपने गांव बरिहा से गांव ख्वाजापुर में बाइक द्वारा अपने बीमार मित्र रमेश चंद्र पुत्र सरदार सिंह को देखने जा रहे थे। जैसे ही वह गांव ख्वाजापुर में घुसे उसी गांव के एक नामजद ने उनकी बाइक रोक ली और गाली गलौज कर उनकी बाइक छीन ली। उनके द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उनको हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस चौकी रामनगर के प्रभारी को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उनकी बाइक वापस दिलवा कर मामला रफा कर दिया। उन्होंने कहा कि दो माह पहले भी उक्त आरोपी ने उनको गालियां देकर एससी एक्ट में फंसाने की धमकी दी थी। आरोपी उनको लगातार जान से मारने की धमकी तथा एससी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!