
फतेहपुर। आईपीएल मैच चालू होने के बाद सक्रिय सटोरियों की तलाश में सैयदवाड़ा मोहल्ले में बाकरगंज पुलिस ने दबिश दी। दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 18 हजार 600 रुपये, मोबाइल, सट्टा पर्चियां व बाइक बरामद हुई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा के पीछे लाला बाजार सब्जी मंडी में सटोरियों के इकट्ठा होने की खबर पर बुधवार को बाकरगंज चौकी प्रभारी प्रवीण यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां सट्टा पर्चियों पर लिखा जा रहा था। वह लोग बोल रहे थे कि एलएसजी व आरसीबी टीम के बीच कड़ा मुकाबला है। 100 रुपये लगाओ और 1000 रुपये पाओ। एक युवक कागज पर सट्टे का हिसाब लिख रहा था और मोबाइल पर पर्ची की फोटो खींच रहा था। घेराबंदी पर सटोरियों में भगदड़ मच गई।
मौके से बाकरगंज चांद खां का हाता निवासी मो. रिजवान, दूसरा सैयदवाड़ा लाला बाजार निवासी रिजवान अहमद को पकड़ा गया। दोनों के पास से दो स्मार्टफोन मिले। मोबाइल की गैलरी में सट्टा लेनदेन की पर्ची मौजूद मिलीं। पर्चियों पर एलएसजी पर इमरान ने तीन हजार के आठ हजार, साहिद का 4,100 का 20 हजार, राशिद का 5,500 के 15,000, बादशाह के 1,500 का 6,000, शाहरुख का 3,800 का 14 हजार, फरहान का 4,500 का 16,000 लेनदेन दर्ज मिला।
पकड़े गए युवकों से 18 हजार 600 रुपये बरामद हुए। मोबाइल चेक करने पर पता चला कि मैच में सट्टा खेलने व खिलवाने संबंधी कोड के आधार पर रिकॉर्डिंग दर्ज पाई गई। आरोपियों से पता लगा कि मौके से भागा खेलदार का रहने वाला मो. सलीम उर्फ शम्मू है। आरोपियों ने कबूला कि पर्चियों में हेराफेरी कर धोखाधड़ी करते हैं। लोगों की रकम धोखाधड़ी कर हड़पते हैं। मौके से मिली बाइक एमवी एक्ट में सीज की गई। चौकी प्रभारी की ओर से धोखाधड़ी व जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।




