



सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * पथरिया जाट सागर मै जन जागरण दिशा दिव्यांग केन्द्र जन जागरण एजुकेशनल एण्ड हेल्थ वेलफेयर सोसायटी सागर द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का (समस्त चिकित्सा पद्धतियों द्वारा) जिसमें मुख्य अतिथि मिश्रीचंद गुप्ता रहे। दिव्यांग मरीजों का इलाज किया गया जिसमें मुख्य रूप से सागर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ नीलेंद्र राजपूत,अध्यक्ष डॉ उत्तम सिंह लोधी, उपाध्यक्ष डॉ नीरज चौरसिया ,कोषाध्यक्ष डॉ करन डॉ सत्यम सिंह सेन एवं सदस्य डॉ मनोज अहिरवार ,डॉ आशीष पटेल डॉ बहादुर पटेल एवं डॉ लखन लाल सागर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के अनेक सदस्य ने शिविर में अपनी सहभागिता ली एवं मरीज का परीक्षण करके होम्योपैथिक दवाई का वितरण किया एवं संघटन के पद अधिकारियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को पुष्पमाला पहनाकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की शिविर में लगभग 100 बच्चों को निशुल्क दवाइयां वितरण की गई जिसमें कई अस्पतालों कै संचालक मौजूद रहे एवं उन्होंने सूचना दि कि कभी भी दिव्यांग बच्चों को हमारी अस्पताल से किसी भी प्रकार की सहायता लेनी हो अस्पताल संचालक 24 घंटे आपकी सेवा में है जिसमें किसी भी प्रकार का आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा सागर होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ नीरज चौरसिया, जो कि वर्तमान में बरगद अस्पताल सागर में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि बरगद अस्पताल सभी दिव्यांग बच्चों के लिए 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध है हमारी अस्पताल द्वारा आयुष्मान योजना से भी हितग्राहियों को लाभ दिया जाता है







