oplus_131072oplus_131072oplus_131104 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष बीजाडांडी तिरु धर्मेन्द्र शाह मरावी का कहना है कि आय दिन देखने को मिल रहा है कि सट्टे जुवा की लत में लोग बर्बाद होते जा रहें हैं और लोग शराब की नशे में आकर दुर्घटना का शिकार होते जा रहे हैं जिससे परिवार जनो को दुख झेलना पड़ रहा है, लेकिन इस पर शासन प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है पहले भी कई बार नायब तहसीलदार के नाम से ओर थाना प्रभारी के नाम से ज्ञापन दिया गया था जिसकी सुनवाई आज दिन तक नहीं हो पाई और दुकानों में, ठेलो में खुलेआम जुआ सट्टा खिलाया जाता है और शराब भी बेचा जा रहा है जिसकी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। आज दिनांक 21/02/2025 को फिर से थाना प्रभारी बीजाडांडी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है और यदि 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो आने वाले समय में यदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा आंदोलन पर उतर आती है तो जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी इस गंभीर स्थिति को चिंतन मनन करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ब्लॉक बीजाडांडी की टीम थाना प्रभारी बीजाडांडी को ज्ञापन दिया गया जिसमें से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष बीजाडांडी तिरु धर्मेन्द्र शाह मरावी, गोग़पा युवा मोर्चा कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु मिलन शाह परते जी , ब्लॉक उपाध्यक्ष तिरु वीरेन्द्र कुमार तुमराची, संगठन मंत्री तिरु बलविंदर सिंह, ब्लॉक मीडिया प्रभारी जितेंद्र परते आदि सदस्य उपस्थित रहे
हरदोई में प्रशासनिक हलचल: किसान यूनियन स्वराज का दबाव, पत्रकार नेहा दीक्षित से मारपीट और DGP के आदेशों की अवहेलना—एक साथ कई मोर्चों पर घिरा पुलिस प्रशासन
31/12/2025
फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा में करोड़ों का घोटाला
31/12/2025
तोपचाची झील यानि धरती का स्वर्ग,प्रकृति की अद्वितीय सुंदरता के लिये विख्यात हैं – विजय झा तोपचाची झील एक खूबसूरत और दिलचस्प पर्यटन स्थल हैं – गौतम मंडल
31/12/2025
गाजियाबाद में झुग्गी बस्तियों में तोड़फोड़, स्कूटी सवार युवक से विवाद के बाद मचा तांडव
31/12/2025
बड़ी ख़बर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग, पूर्व कैबिनेट मंत्री विजया बड़थ्वाल ने उठाए सवाल
31/12/2025
खनन के डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत
31/12/2025
देवघर एसडीओ रवि कुमार द्वारा आगमी नववर्ष 2026 समारोह के अवसर पर पिकनिक आदि के दौरान सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आमजनों से निम्न अनुरोध हैं ….. 1.खतरनाक स्थानों जैसे गहरें पानी, तेज धाराओं और ऊँचाई वाले क्षेत्रों पर जाने से बचें। 2.बीमार एवं अस्वस्थ व्यक्तियों से अनुरोध है कि चिकित्सकीय सलाह के पश्चात् ही ठंड को देखते हुए घर से बाहर निकलें। 3.बड़े और भीड़भाड़ वाले पिकनिक स्थलों पर बच्चों का स्वयं देख-भाल करें ओर घ्यान केंद्रित रखते हुए निगरानी करते रहें। 4.नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करें। 5.किसी प्रकार का घातक हथियार भाले, गड़ासे, कट्टे, अस्त्र-षस्त्र आदि का धारण व उपयोग या प्रदर्शन नहीं करें। 6.समारोह के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखेंगे। किसी व्यक्ति विशेष के चरित्र, धर्म, जात, व्यवहार या निजी जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेंगे। 7. उक्त समारोह में इस बात का ध्यान रखेंगे कि आम जनता को किसी प्रकार का कोई हानि व असुविधा न हो। 8.अश्लील गाना नहीं बजायें। 9. पिकनिक मनाने के पश्चात् स-समय यथा हो सके तो ठंढ़ को देखते हुए 05:00 बजे अपराह्न तक अपने घरों की ओर प्रस्थान कर जाय। 10. किसी प्रकार की समस्या होने पर पर्यटन स्थल के संचालक या जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करें। 11. दो-पहियाँ वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहियाँ वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्यक प्रयोग करें। 12. दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क किनारे गतिसीमा, मोड़ और खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेतक के अनुसार गाड़ी को चलाए एवं यातायात नियमों का पालने करें। 13.पिकनिक स्थलों पर दर्शाये गये दिशा-निर्देश का पालन करें। 14. पिकनिक स्थलों पर यत्र-तत्र वाहन को नहीं खड़ा करें। वाहनों को पार्किंग स्थल पर सुव्यवस्थित तरीके से रखें।
31/12/2025
किशोर जोर्गेवार का आखिरी मिनट का खेला ; समर्थक की पत्नी को दिलाई शिवसेना से टिकट
31/12/2025
धमतरी/नगरी न.प. को 1 करोड़ 28 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति,विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रही नगरी नगर की
31/12/2025
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने यातायात नियमों को पालन करने की नागरिकों से की अपील
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!