A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराइटावाउत्तर प्रदेशकानपुरचित्रकूटझांसीदौसाधोलपुरनई दिल्लीप्रताप गढ़प्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबस्तीबुलंदशहरमथुरामेरठमैनपुरीराम मंदिर अयोध्याहनुमानगढ़हरिद्वार

आगरा में माननीय उप मुख्यमंत्री (उ.प्र) श्री बृजेश पाठक जी की अध्यक्षता में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

पत्रकार ब्यूरो प्रमुख राजीव सिकरवार वंदे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ✍️ अखबार समृद्ध भारत हिंदी दैनिक समाचार भारत हिंदी समाचार पत्र जबलपुर (म.प्र.)🌹🙏🇮🇳🚩✍️

  अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन (रजि )🌹🌹🌹🙏🇮🇳🚩🚩🚩✒️✍️  आगरा में जिला अध्यक्ष आगरा उत्तर प्रदेश  🙏 🇮🇳 🚩राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत (रजि) 🌹🌹🌹🙏🇮🇳🚩🚩🚩✍️  आगरा जिला में सह मीडिया इंजीनियरिंग आगरा उत्तर प्रदेश 🚩 🌹🌹🙏🇮🇳🚩✍️

*माननीय उपमुख्यमंत्री (उ. प्र) श्री बृजेश पाठक जी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक।*

*जनपद में सभी औषधियां उपलब्ध हैं, उपभोक्ता को बाजार से न खरीदनी पैड औषधि, रोगी कल्याण से हितग्राही और उनकी टीम को आवश्यक पोषक तत्व।*

आगरा-19.11.2025/आज मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0, श्री पाठक पाठक जी ने अर्जुन नगर स्थित छात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शाहगंज द्वितीय का निरीक्षण किया।

मा0 सार जी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहगंज द्वितीय के निरीक्षण कर भर्ती भर्ती के बारे में जानकारी ली तथा औषधियों का स्टॉक तथा प्रतिदिन आने वाले की संख्या रजिस्टर एवं कंप्यूटर में अंकित संख्या का मिलान किया, मा0 सार जी ने बताया कि केंद्र पर प्रतिदिन 50 से 60 विद्यार्थी आते हैं, मा0 सार जी ने औषधियों के स्टॉक का भी मिलान किया जो सही पाया गया, सार जी ने औषधियों के स्टॉक की समीक्षा की। सभी सिद्धांतों का अंतिम समय समुद्री तट पर समुद्री तट पर भ्रमण करें। उन्होंने विशेषज्ञों के बारे में जानकारी ली और जन संचार से संपर्क करने, स्वास्थ्य विभाग के शिविर के आयोजन, टीम को बेहतर स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में लेडी अस्पताल से संबंधित जानकारी ली, जिसमें बताया गया है कि जिला अस्पताल में रोगी कल्याण निधि के लिए 30 लाख की सुविधा उपलब्ध है, मा0 उप मुख्यमंत्री सर ने अपने टीम अस्पताल में रोगी कल्याण निधि को बढ़ाने की सलाह दी है, न करने पर।

बैठक में डॉक्टर साहब ने सभी वैज्ञानिक सहायता के बारे में जानकारी ली और संबंधित निर्देश दिए। मा0डॉ0साभार ने प्रथम प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के दौरान समीक्षा बैठक में टी0बी0ए0केसर्वो पोषण पोटली का भी वितरण किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डीए0 पदाप डेंटिस्ट, एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक श्री प्रशांत गुप्ता, सीएमएस डीए0 राजेंद्र कुमार, सहायक एन0ई0 श्री अजय नारायण सिंह, डीपीएम डीए0 व्लादिमीर चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, बड़ी संख्या में वैज्ञानिक और समग्र स्टाफ आदि मौजूद रहे।


Back to top button
error: Content is protected !!