A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ दौरे पर मंत्री टंक राम वर्मा

 जिला रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, वन्दे भारत/समृद्ध भारत, 25 सितम्बर 2025/सारंगढ़//छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा उच्च शिक्षा मंत्री माननीय टंक राम वर्मा 25 सितम्बर गुरुवार को सारंगढ़–बिलाईगढ़ व बलौदाबाजार जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री वर्मा सुबह 8 बजे अपने निज निवास ग्राम चांपा (बलौदाबाजार) से भाजपा कार्यालय सारंगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। वे सुबह 10 बजे भाजपा कार्यालय सारंगढ़ पहुँचकर प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद 11 बजे मंडी प्रांगण सारंगढ़ में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

दोपहर 12:05 बजे मंत्री वर्मा मंडी प्रांगण से प्रस्थान कर बिलाईगढ़ रेस्ट हाउस पहुँचेंगे। दोपहर 1:30 बजे वे शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय, बिलाईगढ़ में आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 2:05 बजे भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार हेतु रवाना होंगे, जहाँ उनका प्रवास आरक्षित है।

शाम 6 बजे वे बलौदाबाजार शहर में बाजार भ्रमण करेंगे और 7 बजे तिल्दा-नेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11 बजे रायपुर स्थित शंकर नगर शासकीय आवास पर विश्राम करेंगे।

मंत्री वर्मा को सुरक्षा कारणों से “Y+ श्रेणी” की सुरक्षा प्राप्त है। उनके प्रवास के दौरान आवश्यक सुरक्षा व पायलट व्यवस्था हेतु प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!