A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

ईद उल फितर के मौके पर बुरहानपुर मोमिन कांफ्रेंस ने बुजुर्गों के घर जाकर ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए उनका हाल चाल जाना और उनसे दुआएं ली

बुरहानपुर सोमवार को मुस्लिम समाज की ईद के मौके पर बुरहानपुर मोमिन कांफ्रेंस द्वारा बुजुर्गों के घर जाकर ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए उनका हाल चाल पूछा गया और उनसे दुआएं ली गई मोमिन कांफ्रेंस हर वर्ष ईद के मौके पर यह पहल करता है मोमिन कांफ्रेंस द्वारा भलाई के कई कार्य किये जाते हैं। सदर/अध्यक्ष रईस अंसारी द्वारा तफसील से जानकारी दी गई ‌ उनके द्वारा बताया गया कि मोमिन कांन्फ्रेंस कई वर्षो से लगातार ईद उल फितर के मौके पर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है और आगे भी ईद उल फितर के मौके पर यह ख़िदमात अंजाम दी जाती रहेगी। ईस मौके पर अध्यक्ष रईस अंसारी, तनवीर रजा बरकाती, अकरम जिया, नौशाद अली अंसारी, मोहम्मद उजैर, फ़ैज़ान अंसारी, नईम उल्ला बहादुर व अन्य साथीगण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!