
गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 मई को ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत हवाई हमले की स्थिति से निपटने एवं आपातकालीन स्थिति में बचाव के लिए मॉक ड्रील एवं ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास किया जायेगा।
जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन शील्ड के तहत द्वितीय मॉक ड्रील व ब्लैकआउट का अभ्यास 31 मई को किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस बार जिले में केवल एक ही स्थान पर मॉक ड्रील एवं ब्लैकआउट का अभ्यास किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने मॉक ड्रील एवं ब्लैकआउट के संबंध में सभी से प्रशासन के निर्देशों की पालना करने एवं सहयोग करने की अपील की है।
ब्लैकआउट के पूर्वाभ्यास के दौरान क्या करें, क्या ना करें
ब्लैकआउट के पूर्वाभ्यास के दौरान निर्धारित समय में सायरन या हूटर बजते ही सभी नागरिक अपने घरों, दुकानों, होटलों,भवनों, वाहनों,स्ट्रीट लाइट, पर्यटन स्थलों, कार्यालय व किसी भी परिसर की सभी लाइटें बंद करने के साथ ही किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग ना करें। इस दौरान मोबाइल की फ्लैशलाइट बंद रखें। वाहन की हेडलाइट बंद कर सुरक्षित स्थान पर वाहन खड़े करे। उन्होंने बताया की इस दौरान अनावश्यक रूप से बहार घूमने व भीड़ इकट्ठी करने से बचें। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आतिशबाजी, तेज आवाज वाले उपकरणों व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग नहीं करें। उन्होंने बताया की अफवाह न फैलाएं एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर ना करें।








