A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

कोटर थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी का विदाई समारोह जनता के द्वारा मनाया गया

कोटर थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी का विदाई समारोह जनता के द्वारा मनाया गया

 

सतना।

कोटर थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी का कार्यकाल आज 62 वर्ष की उम्र में समाप्त हों गया। लोगों ने फूल माला श्रीफल, साल, स्मृति चिन्ह और मिठाईयां भेंट कर थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी का सम्मान किया। द्विवेदी जी सच्ची लगन, मेहनत,ईमानदारी के साथ सभी केशो को सॉल्व करने में माहिर थे। बहुत ही लगन के साथ काम करते थे नेता और आम जनता के बीच कोई भेदभाव नहीं करते थे सबको समान भाव से देखते थे। रवींद्र द्विवेदी के कार्यकाल में कोटर क्षेत्र में क्राइम घटा है, नशा मुक्ति अभियान भी समय समय पर चलाए गए जिससे नशे की लत से युवाओं को मुक्त कराया गया इसीलिए आज जनता के दिलों में पुलिस को लेकर मान सम्मान बढ़ा है इसी कारण पूरे क्षेत्र की जनता विदाई समारोह में शामिल हुईं।

साथ ही नए थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा जी का भी भव्य स्वागत किया गया है जो की सिटी कोतवाली सतना से आए हैं।

स्वागत समारोह में मुख्य रूप से नरेन्द्र पांडेय पूर्व लोकसभा प्रत्यासी वरिष्ठ समाजसेवी पं के सी शुक्ला, विनोद तिवारी खमरिया, डॉ तारा प्रसाद शुक्ला, संजय तिवारी, शुभम् शर्मा, रामकृष्ण तिवारी, शिवबालक शुक्ला ,विनोद तिवारी, शुनील त्रिपाठी , बबलू गौतम, शांतिस्वरूप अग्रवाल, सुरेश पायसी, प्रभाकर तिवारी,

डॉ रमेश मिश्रा, विपिन शर्मा, जानकी रमन त्रिपाठी, समस्त पुलिस स्टॉप कोटर थाना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!