A2Z सभी खबर सभी जिले की

खरगोन न्यूज:- जलावर्धन योजना अंतर्गत जल शोधन संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण

दरियाव वासुरे

खरगोन 28 जनवरी 2026। जलावर्धन योजना के अंतर्गत निर्मित जल शोधन संयंत्र का फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम के कुल 60 छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के सामुदायिक स्वास्थ्य एवं नर्सिंग विषय की व्यावहारिक पूर्ति के उद्देश्य से आयोजित किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को जल शोधन संयंत्र की संपूर्ण कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई, जिसमें कच्चे जल के शुद्धिकरण से लेकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति तक की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। विद्यार्थियों ने संयंत्र की कार्यप्रणाली को समझते हुए पेयजल शुद्धिकरण एवं जनस्वास्थ्य से इसके प्रत्यक्ष संबंध की जानकारी प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि खरगोन नगर में विश्व बैंक के सहयोग से जल प्रदाय परियोजना पर मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा कार्य किया गया है, जिससे नगरवासियों को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर पीआईयू के अधिकारी-कर्मचारी, कॉलेज के प्राचार्य तथा संविदाकार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!