
खारड़ा में होगा महाकुंभ सैकड़ो साधु संतों का होगा संगम 30हजार लोगों के लिए बनेगी महा प्रसादी आम बैठक में चर्चा।
पाली रोहट क्षेत्र के श्री राम कुटिया की महाराज श्री श्रवण दास जी की उपस्थिति में बुधवार 28 जनवरी 2026 को श्री राम कुटिया परिसर में खारड़ा ग्राम वासियों की आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राम दरबार और ठाकुर जी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की गई। जो 9 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा 23 अप्रैल 2026 से 1 मई 2026 तक जिसमें करीब 30 हजार लोग शामिल होंगे। 30 अप्रैल 2026 को विराट भजन संध्या वह 1 मई 2026 को महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसमें खारड़ा के ग्राम वासियों का कहना है की महा प्रसादी गांव की तरफ से होनी चाहिए अगली बैठक में निर्णय होगा। श्री राम कुटिया के महाराज श्री श्रवण दास जी ने बताया कि खारड़ा में महाकुंभ होने जा रहा है सैकड़ो साधु संतों का संगम होगा करीब तीन करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। बताया कि सबका सहयोग होना जरूरी है, 28 फरवरी 2026 को भजन संध्या के मौके पर आयोजन को लेकर बोलियां लगाई जाएगी इस मौके पर सुखा भारती, सोनदास वैष्णव, मंगल सिंह सोलंकी मंगल सिंह चौहान, गोपाराम प्रजापत, हरजी पटेल ,लक्ष्मण सिंह खारोल, गंगाराम देवासी, अमर सिंह चंपावत, कानाराम माली, पप्पू राम सीरवी, कानाराम बंजारा, ओम पुरी, पप्पू सिंह चौहान, सावतराम खारोल, भगवान बंजारा, प्रताप वन, राधेश्याम वैष्णव कानाराम मीणा, डूंगाराम मेघवाल सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।













