A2Z सभी खबर सभी जिले कीकुशीनगर

गणतंत्र दिवस पर शाहपुर उच्चकीपट्टी मेला सकुशल सम्पन्न, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

कुशीनगर। दुदही विकास खण्ड के शाहपुर उच्चकीपट्टी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगने वाला पारंपरिक मेला शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न हुआ। मेले में सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह रहा, वहीं झूले, खिलौने, खानपान और घरेलू जरूरतों की दुकानों पर दिनभर रौनक बनी रही।

भारी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए विशुनपुरा थाना की ओर से व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई। थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

मेले की सुरक्षा में सीनियर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अमन चौहान, कांस्टेबल राजीव वर्मा, कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल उपेंद्र कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। पुलिस बल ने प्रवेश-निकास मार्गों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील बिंदुओं पर कड़ी नजर बनाए रखी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सक्रियता और सतर्कता की सराहना की। पुलिस की मौजूदगी के कारण मेला पूरी तरह अनुशासित और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हुआ। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने जहां ग्रामीणों को मनोरंजन का अवसर दिया, वहीं आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का भी संदेश दिया।

🇮🇳 जय हिंद | जय भारत 🇮🇳

Back to top button
error: Content is protected !!