A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरश्रावस्ती

गिलौला के पावर हाउस में बड़ा हादसा टला: बिजली कर्मचारियों की सतर्कता से बची लाखों की संपत्ति

 

Oplus_131072

संवाददाता – दुष्यन्त वर्मा/ ब्यूरो चीफ श्रावस्ती

​श्रावस्ती। स्थानीय गिलौला गांव के पावर हाउस में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और लाखों की सरकारी संपत्ति को भी नुकसान होने से बचा लिया गया।
​आज दोपहर करीब 2 बजे गिलौला स्थित पावर हाउस से अचानक धुंआ और आग की लपटें निकलनी शुरू हुईं। जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त पावर हाउस पर बिजली विभाग के सभी कर्मचारी और लाइनमैन मौजूद थे। आग देखते ही कर्मचारियों ने बिना समय गवाए तुरंत पावर हाउस का मुख्य कनेक्शन काट दिया। इस त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोका जा सका और एक बड़े शॉर्ट सर्किट की संभावना भी खत्म हो गई।
​सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने बिजली कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद संयुक्त प्रयासों से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
​अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की लापरवाही सामने नहीं आई है। हालांकि, अधिकारियों ने कर्मचारियों की सतर्कता और बहादुरी की सराहना की है, जिनकी वजह से समय रहते आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना के बाद पावर हाउस में सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया है।

DUSHYANT VERMA SHRAWASTI UTTARPRADESH

देश–विदेश, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल जगत, एवं धार्मिक ताजा तरीन खबरें। वंदे भारत न्यूज परिवार का हिस्सा बनने एवं खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 👇🏻👇🏻🤙 7905555012दुष्यन्त वर्मा/ जिला संवाददाता वंदे भारत
Back to top button
error: Content is protected !!