A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

गुंदलीगोड़ा में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, दो युवक गिरफ्तार

बोकारो
चंदनक्यारी गुंदलीगोड़ा गांव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे “नशा मुक्ति अभियान” के तहत बड़ी सफलता मिली है। अभियान में महिलाओं और पुरुषों की सक्रिय भागीदारी रही। इसी दौरान पुलिस ने बंगाल से अवैध शराब लाकर सप्लाई करने वाले दो युवकों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनिल मोदी (43 वर्ष, पिता स्व. गोकुल मोदी) और प्रणव मोदी (31 वर्ष, पिता स्व. काजु मोदी), दोनों निवासी चंडीपुर के रूप में हुई है।

दोनों एक बाइक (रजिस्ट्रेशन संख्या JH-09B-4592) से शराब लेकर जा रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से एक प्लास्टिक बोरा बरामद हुआ, जिसमें इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल की 12 बोतलें, ट्यूबॉर्ग 650 एमएल की 12 बोतलें और दिल खुश 600 एमएल की 5 बोतलें पाई गईं। जांच में खुलासा हुआ कि वे पड़ासारी (प. बंगाल) से शराब लाकर आसपास के होटलों में सप्लाई करते थे।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि नशा मुक्ति अभियान के कारण क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिल रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!