












गुजरात के बड़ौदरा जिला में खेल महाकुंभ 2025 में कराटे प्रतियोगिता में बाजी मारी
बड़ोदरा शहर में खेल महाकुंभ 2025 प्रतियोगिता आयोजित किया गया था इस प्रतियोगिता में अनेकों प्रकार के खेल हुए थे जिसमें अंदर 14 कराटे प्रतियोगिता में पादरा तालुका की डिस्कवरी इंटरनेशनल स्कूल से सुल्तान मिरजा और जिया पटेल विद्यार्थी और विद्यार्थिनी भाग लिया था जिस दोनों बच्चों ने द्वितीय स्थान ले कर सफलता प्राप्त की और स्कूल और जिले का नाम रोशन किया
गुजरात दाहोद से रिपोर्टर
कुलदीप उपाध्याय दाहोद जिला ब्यूरो चीफ
हमारे वेब पोर्टल पेज मैं आस पास की खबरें और विज्ञापन देने के लिए हमारा सम्पर्क करें 9265355241








