A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंडसंबलपुर

गोड्डा पुलिस को मिली सफलता

दो आरोपी को किया गिरफतार

फिरौती के लिए अपहृत युवक 6 घंटे में सुरक्षित बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गोड्डा।

फिरौती के लिए अपहृत किए गए एक युवक को महज 6 घंटे के भीतर सुरक्षित छुड़ा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।यह घटना 20 अगस्त की रात करीब 10 बजे ककना बिसाहा मुख्य मार्ग पर हुई थी। अपहरणकर्ताओं ने युवक की रिहाई के लिए 2 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच टीम का गठन कर तुरंत तकनीकी और जमीनी स्तर पर जांच शुरू की।हंसडीहा-महगामा मुख्य मार्ग पर सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को संदिग्ध मोटरसाइकिलें मिलीं। पुलिस को देखते ही 7-8 युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो को दबोच लिया और मौके से अपहृत युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय सुदर्शन मंडल और 20 वर्षीय देवानंद राज के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह घटना उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। उक्त जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!