
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
Government hospital 🏥 मध्य प्रदेश मंडला न्यूज़:– जिला अस्पताल मंडला ने चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। यहां 16 सितम्बर को पहली बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट (Total Hip Replacement) सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की गई।
33 वर्षीय मरीज रमेश (परिवर्तित नाम) लंबे समय से दोनों कुल्हों में असहनीय दर्द और चलने-फिरने में कठिनाई से जूझ रहे थे। विभिन्न चिकित्सीय जांचों के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मरीज के दोनों कुल्हों के जोड़ पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। चिकित्सकीय भाषा में इस जटिल अवस्था को **एवस्कुलर नेक्रोसिस ऑफ फीमोरल हेड (Avascular Necrosis – AVN)** कहा जाता है।
जिला चिकित्सालय मंडला के अस्थि रोग विशेषज्ञ **डॉ. हेमेंद्र चौहान** और **डॉ. अविनाश खरे** द्वारा की गई गहन जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि मरीज को तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है। इसके बाद मरीज के दायें कुल्हे का टोटल हिप रिप्लेसमेंट किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।
ऑपरेशन के बाद मरीज अब सामान्य रूप से चलने-फिरने और अपने दैनिक कार्यों को करने में सक्षम हो सकेंगे। यह उपलब्धि मंडला जिला चिकित्सालय में की गई पहली सफल टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के रूप में दर्ज हुई है। इस ऐतिहासिक सफलता में **मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.जे. मोहंती** और **सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे** के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*ऑपरेशन थिएटर टीम* में डॉ. हेमेंद्र चौहान (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. अविनाश खरे, डॉ. अंशुल शर्मा, डॉ. दिव्येश पटेल (मेडिसिन विभाग), निश्चेतना विभाग से डॉ. प्रवीण उइके और डॉ. सोनम चौरसिया शामिल रहे। वहीं नर्सिंग स्टाफ में शहनाज़ खान, विनीता टांडिया, स्वाति श्रीवास, ब्रजेन्द्र बैरागी (नर्सिंग ऑफिसर) एवं अंकिता ने सर्जरी के दौरान सक्रिय सहयोग दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि यह सर्जरी उन मरीजों के लिए नई उम्मीद का द्वार खोलेगी जो हड्डियों की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हो चुके हैं। अब ऐसे मरीज भी सामान्य जीवन की ओर लौट सकेंगे।
मरीज के परिजनों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “हमें लगा था कि इस प्रकार का बड़ा ऑपरेशन केवल बड़े शहरों में संभव है, लेकिन मंडला के जिला अस्पताल में ही इतनी आधुनिक सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। हमें गर्व है कि हमारे जिले में अब अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।”
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी जिला अस्पताल मंडला की इस अद्वितीय उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी और इसे जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी ऐतिहासिक सफलता बताया।




