
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷



वंदेभारतलाइवटीव न्युज शुक्रवार 22 अगस्त 2025-: जीपीएम जिला समाचार-: गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने कल गुरूवार को क्षेत्र के बैगा परिवार से मुलाकात की। जिला कलेक्टर जी ने कल ही क्षेत्र के स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र छात्रावास का निरिक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने प्राइमरी स्कूल बानघाट में छात्रों की कुल दर्ज संख्या शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति स्कूल में चल रहे मध्याह्न भोजन, स्कूल के अध्ययन एवं अध्यापन आदि की जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर महोदया जी ने छात्रों के बेहतर ज्ञानवर्धन करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों को अच्छे से समझकर पढ़ने और समझ मे नहीं आने पर अपने शिक्षकों से जानकारी प्राप्त करने को कहा। शिक्षकों को निष्ठापूर्वक नैतिकता के साथ बच्चों को पढ़ाने को कहा। जीपीएम जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र बानघाट का निरिक्षण कर वहां के खिड़की दरवाजों की मरम्मत एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली पानी की उचित व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए। बच्चों को मिलने वाले पोषण आहार आंगनबाड़ी केंद्र में चलने वाली गथिविधियों का भी जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर महोदया जी ने उपस्थित बच्चों को चाकलेट बिस्कुट आदि बांटकर उनका मनोबल बढ़ाया। जीपीएम जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने 50 सीट वाले आदिवासी बालक आश्रम बानघाट में बच्चों के शयनकक्ष आश्रम परिसर में साफ सफाई आदि का भी अवलोकन किया। जिला कलेक्टर महोदया जी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंवची(गौरेला) का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होनें कक्षा नवमीं के छात्रों से गणित विषय के सवालों को हल करवाकर उनके शिक्षा स्तर को परखा। छात्रों नियमित रूप से स्कूल आने तथा शिक्षकों को छात्रों की शंका को दूर करने को कहा। जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी के इस निरिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ-मुकेश रावटे जी, पेन्ड्रारोड के एसडीएम-विक्रांत कुमार अंचल जी, जिला शिक्षा अधिकारी-रजनीश तिवारी जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी- अमित सिन्हा जी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास- गोपेश मनहर जी, तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।





