A2Z सभी खबर सभी जिले की

जें डर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित l

जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
तिथि — 03.12.2025 | स्थान — गया

गया जिले में जेंडर आधारित हिंसा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु आज 03 दिसंबर 2025 को महिला एवं बाल विकास निगम, गया द्वारा एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम तथा शपथ ग्रहण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और समाज में संवेदनशीलता विकसित करना था।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक, जी.एस., एफ.एल.एस., महिला सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी सेविका ने सहभागिता की। उपस्थित पदाधिकारि/कर्मियों ने अपने संबोधन में कहा कि जेंडर आधारित हिंसा सामाजिक विकास के लिए गंभीर चुनौती है, और इसे समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

सत्र के दौरान प्रतिभागियों को घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह, साइबर अपराध, कार्यस्थल पर उत्पीड़न एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। साथ ही, महिला हेल्पलाइन नंबरों, शिकायत निवारण तंत्र एवं उपलब्ध सरकारी सेवाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शपथ ग्रहण समारोह रहा, जिसमें सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने जेंडर आधारित हिंसा का विरोध करने, महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को प्राथमिकता देने तथा समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ ली।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेविकाएँ, महिला सुपरवाइजर, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय समुदाय के सदस्य शामिल हुए और सभी ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

अंत में, जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया और सभी प्रतिभागियों के सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया गया।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर गया जी बिहार

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!