
धनबाद.जोगता थाना क्षेत्र के जोगियापट्टी के रहने वाले अरमान अंसारी ने अपने पड़ोस के रहने वाले असलम अंसारी को दस हजार रुपया कर्ज दिया था. दिए गए कर्ज के रकम मांगने पर असलम अंसारी ने उन्हें गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट किया. मारपीट के क्रम में उनका सर फट गया. लहू लहान गंभीर हालत में घायल अरमान का इलाज कतरास के नर्सिंग होम में चल रहा है. अरमान ने जोगता थाना में मारपीट करने का एक मामला दर्ज कराया है.जोगता पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिए. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.




