
श्रावस्ती इकौना के ग्राम कंजड़वा में अप्पू शुक्ला (35 वर्ष) पुत्र राज प्रसाद निवासी मिर्चिहा दाखिला रायडीह थाना पयागपुर जनपद बहराइच की संदिग्ध हालत में ग्राम कंजडवा के देशी शराब भट्ठी के निकट तालाब में युवक की लाश मिली। बुधवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो इकौना थाना को सूचित किया, सूचना पाकर प्रभारी कस्बा इंचार्ज बिपिन सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम को सूचित किया जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजन ने बताया कि आए दिन शराब पीते थे।
रिपोर्टर सूर्य कुमार मन्नू








