
डॉक्टर अनिल कुमार की रिपोर्ट वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ललितपुर
धानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र परिवारों का सर्वे जारी है। सर्वे के लिए 31 मार्च लास्ट डेट निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। अब पात्र परिवारों की पहचान 30 अप्रैल तक की जा सकेगी। पंचायतों में पंचायत सचिव रोजगार सहायक एवं आवास मित्र सहित अन्य कर्मियों के माध्यम से सर्वे का काम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सर्वे तिथि एक माह बढ़ा दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के पत्र का उल्लेख करते हुए लिखा है कि 31 मार्च को समाप्त हो रही तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
सचिव ने सभी उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को लिखे पत्र में निर्देश दिया है कि पात्र परिवारों की पहचान अब 30 अप्रैल तक की जा सकेगी। पहले यह काम 31 मार्च तक पूरा करना था।
ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं सर्वे सूची में छूट गए पात्र परिवारों का सर्वे तेजी से किया जा रहा है।
गांव में रहने वाले सभी लोगों का पक्का मकान हो, उसमें शौचालय, पेयजल एवं बिजली की भी सुविधा उपलब्ध रहे। अन्य लोगों की तरह मिट्टी के मकान में रहने वाले भी पक्के मकान में सुखमय जीवन व्यतीत करें।












