A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादबोकारोमनोरंजनमौसम और स्वास्थ्यरामगढ़लाइफस्टाइलसड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

नववर्ष और मकर संक्रांति पर अनराज डैम समेत सभी पिकनिक स्थलों पर रहेगी कड़ी निगरानी

गढ़वा : नववर्ष 2026 के आगमन एवं मकर संक्रांति पर्व को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन ने जिले भर में सुदृढ़ सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा ✅ गढ़वा : नववर्ष 2026 के आगमन एवं मकर संक्रांति पर्व को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन ने जिले भर में सुदृढ़ सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। 01 जनवरी से 15 जनवरी तक जिले के प्रमुख पर्यटन, वनभोज एवं पिकनिक स्थलों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए उपायुक्त–सह–जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने और निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया है।

अनराज डैम, चिरका, पनघटवा, खजूरी डैम, सुखलदरी, गुरुसेंधु, सतबहिनी फॉल, सोन नदी, कोयल नदी सहित अन्य स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन, छेड़खानी, मारपीट एवं डूबने जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।

 

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चिन्हित पिकनिक एवं वनभोज स्थलों पर 01 जनवरी से सतत निगरानी रखें तथा स्वयं भी स्थलों का निरीक्षण करें। जलाशयों एवं नदी-घाटों के समीप पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, चौकीदार एवं स्थानीय गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है।

 

25 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक आदेश निर्गत करेंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

 

जिला प्रशासन ने आमजनों व पर्यटकों से अपील की है कि वे उत्सव का आनंद जिम्मेदारी एवं संयम के साथ लें, मादक पदार्थों के सेवन से बचें, जलाशयों में स्नान के दौरान सावधानी बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में निकटतम प्रशासनिक या पुलिस पदाधिकारी से तुरंत संपर्क करने को कहा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!