
**पार्षद विजय साव ने वार्ड न. 28 में किया ध्वजारोहण,एवं महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण**

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल समृद्ध भारत अखबार
महासमुंद: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) 77वी गौरवशाली अवसर पर वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद विजय साव ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और तिरंगा फहराया कार्यक्रम की शुरुआत बी.टी.आई. रोड स्थित महारानी दुर्गावती की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुई। पार्षद विजय साव ने वीरांगना महारानी दुर्गावती के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए
इसके पश्चात,पार्षद साव ने वार्ड न 28 आंगनबाड़ी केंद्र और मौहारी भाठा प्राथमिक शाला पहुंचकर ध्वजारोहण किया इस दौरान उपस्थित बच्चों और नागरिकों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया गया प्राथमिक शाला में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्होंने शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला
वार्ड के युवाओं के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस
उत्सव की इस अवसर में वार्ड के रंगमंच चौक पहुंचे,जहाँ स्थानीय युवा साथियों द्वारा बूंदी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था विजय साव ने इस आयोजन में शामिल होकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया और सभी वार्ड वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं
इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे










