A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

*पीथमपुर में केमिकल फैक्ट्री में तीन मजदूरों की मौत….जहरीली गैस की चपेट में आए मजदूर,,

*पीथमपुर में केमिकल फैक्ट्री में तीन मजदूरों की मौत….जहरीली गैस की चपेट में आए मजदूर,,,,*

 

🎯 *वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज चैनल,,,,*

 

धार /पीथमपुर क्षेत्र के बगदून थाना क्षेत्र में स्थित एक केमिकल बनाने की फैक्ट्री में तीन मजदूरों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है । बताया जा रहा है की तीनो मजदूर फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे तभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए । मृतकों के नाम सुशील, दीपक , जगदीश सामने आए है । तीनो के शवों को इंदौर एमवाय अस्पताल लाया गया है । खास बात ये है की घटना के कई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई है । धार एसपी मनोज सिंह ( डीआईजी) ने मामले में पुलिस की टीम को भेजकर जांच के आदेश दिए है ।

Back to top button
error: Content is protected !!