बबीना में एक सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस की मदद से उसका बकाया वेतन मिल गया है। बजरंगी सिक्योरिटी सर्विसेज में कार्यरत अरुण कुमार को कंपनी द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे से संपर्क किया।
अरुण कुमार ने बताया कि बजरंगी सिक्योरिटी सर्विसेज में काम करने के बाद भी उन्हें उनका वेतन नहीं दिया गया। जब उन्होंने कंपनी मालिक से अपने वेतन की मांग की, तो उन्हें भुगतान करने से मना कर दिया गया। अरुण कुमार ने कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन कहीं से कोई सहायता नहीं मिली।
थक-हारकर अरुण कुमार को किसी परिचित ने बबीना थाना अध्यक्ष तुलसीराम पांडे से मिलने की सलाह दी। अरुण कुमार ने थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर अपनी पूरी समस्या बताई। इंस्पेक्टर पांडे ने मामले को गंभीरता से लिया और उन्हें मदद का आश्वासन दिया।
दिनांक 5 दिसंबर 2025 को अरुण कुमार के खाते में उनका बकाया वेतन ऑनलाइन प्राप्त हो गया। वेतन मिलने के बाद पीड़ित ने खुशी व्यक्त की और बबीना थाना पहुंचकर इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडे का आभार व्यक्त किया। इस घटना से पुलिस के प्रति उनकी सकारात्मक छवि और सम्मान में वृद्धि हुई।