A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बाइक सवार घायल को 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

जिला संवाददाता हरिओम की रिपोर्ट।   बाइक सवार घायल को 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने

ईलाज देते हुई सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल * * मैनपुरी*

108 एंबुलेंस सेवा से आए दिन कुछ न कुछ अच्छा देखने को मिल रहा है ऐसे में ही 38 वर्षीय मनोज कुमार जोगा ओवर विरज थाना बेवर के समीप किसी गाड़ी से टकरा गए जिसकी वजह से उनके सिर और राइट पैर मैं काफी चोट आ गई वही एक व्यक्ति ने निःशुल्क सेवा 108 पर कॉल किया इनका केस एम्बुलेंस नंबर UP32eg4531को मिला कॉल मिलते ही एंबुलेंस के पायलट दिनेश ने समय से एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंचा दी और ईएमटी ने मरीज को एंबुलेंस में शिफ्ट कर तुरंत मरीज की ड्रेसिंग कर ब्लीडिंग को रोका और एंबुलेंस सीएचसी बेवर अस्पताल के लिए मूव कराई, तत्पश्चात ईएमटी मरीज का प्रारंभिक आकलन कर वाइटल चेक किए उसके बाद ईएमटी कन्हैयालाल राजपूत ने डॉक्टर शैलेश जी की सलाह ली और मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की ईएमटी कन्हैयालाल राजपूत ने जब तक मनोज कुमार को सीएचसी बेवर अस्पताल में भर्ती कराया तब तक मरीज को दर्द में काफी राहत मिल गई थी मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मी और संस्था की सराहना की।

Back to top button
error: Content is protected !!