A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

बालिका छात्रावास मे जबरन घुसकर किया हंगामा-अधिक्षिका ने दर्ज कराई एफ आई आर

 जिला रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, वन्दे भारत/समृद्ध भारत, 25 सितम्बर 2025/सरसींवा/दिनांक 17 सितम्बर 2025 को ग्राम धोबनी स्थित शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में दबंगों द्वारा जबरन घुसकर अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधीक्षिका श्रीमती गायत्री टंडन उस दिन बच्चों का पंजीयन कराने सारंगढ़ गई हुई थीं। इसी दौरान ग्राम माधईभांठा निवासी उज्जैन रात्रे पिता रम्हैया रात्रे अपने साथी दरीकांत रत्नेश पिता मनबोध रत्नेश एवं दिल कुमार अजय पिता यादराम के साथ छात्रावास में पहुंचे और महिला कर्मचारी गुरबारी बाई नारंग के मना करने पर भी जबरन अंदर चले गए।

बताया गया कि आरोपियों ने छात्रावास के सभी कमरों में जाकर छात्राओं का वीडियो बनाया और अधीक्षिका के आने पर उनसे पैसे एवं चावल की मांग की। मांग पूरी न होने पर आरोपी पक्ष ने अपने रिश्तेदार के AIMA MEDIA यूट्यूब चैनल पर गलत खबर चलाकर बदनाम करने का प्रयास भी किया।

इस घटना से छात्रावास की छात्राएं एवं कर्मचारी भयभीत हैं। अधीक्षिका ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस चौकी बेलादुला में की, जिस पर पुलिस ने अपराध क्र. 0/25 धारा 329(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रतिलिपि कलेक्टर एवं आदिवासी विकास विभाग को भी भेजी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!