
जनपद पंचायत गुरूर अध्यक्षा ने धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया,क्षेत्र की जनपद अध्यक्षा श्रीमति सुनीता साहू ने सोमवार को गुरूर ब्लॉक के ग्राम कनेरी में धान सोसायटी केंद्र की का निरीक्षण किया।
श्रीमती सुनीता ने जनप्रतिनिधियों के साथ जाकर धान समिति के सदस्यों से बातें की एवं उपस्थित किसानों से उनके धान खरीदी के बारे में जाना साथ ही शासन द्वारा संचालित केंद्र में सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । सुनीता साहू ने आगे कहा प्रदेश के किसान समृद्धि के ओर अग्रसर हैं किसानों को ओनहारी फसल तिलहन दलहन बोनी चाहिए जिस से के खेतों की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हो से इसके लिए सब किसानों को प्रेरित किया । इस दौरान प्राधिकृत अधिकारी मेहतर नेताम कुलिया के सरपंच धर्मेंद्र साहू एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।












