
बिहार मुंगेर मुंगेर जिला ब्रह्मर्षि समाज के तत्वावधान में मंगलवार को महान शिक्षाविद व समाजसुधारक सर गणेश दत्त की जयंती ब्रह्मर्षि समाज के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य श्री दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई मुख्य अतिथि के रूप में स्कॉट एंड गाइड के मुख्य जिला आयुक्त श्री डॉ नन्द किशोर कुमार उपस्तित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ संस्थापक सदस्य श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के पूर्व श्री सर गणेश दत्त जी बिहार उड़ीसा के पूर्व लोक निर्माण मंत्री के साथ बिहार के प्रधानमंत्री के नाम से संबोधित किए जाते थे।जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता श्री ज्ञान चंद पटेल जी ने कहा कि सर गणेश दत्त साहब ने स्वतंत्रता के पूर्व शिक्षा का अलख जगाने का काम किया जिस समय वे शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रहे थे उस समय बिहार पराधीन के साथ संयुक्त प्रांत भी था। डॉ नंदकिशोर कुमार ने कहा कि इनका जन्म 13 जनवरी 1868 ईस्वी को हुआ एवं देहांत 26 दिसम्बर 1943 को हुआ वे एक महान ज्ञानी थे अपने वेतन का दो तिहाई हिस्सा दान किया करते थे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ललित मोहन प्रसाद सिंह फरदा के पूर्व मुखिया महेंद्र यादव,वरिष्ठ संस्थापक महासचिव श्री आशोक शंकर सिंह,मणि शंकर भोलू,ब्रह्मर्षि समाज के कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कुमार,ब्रह्मर्षि चेतना मंच के प्रवक्ता व युवा अधिवक्ता प्रणव कुमार आदि अन्य दर्जनो सदस्य मौजूद थे।



