
हड़मतिया गांव के 57 वर्षीय कनुभाई वसंतभाई वालंद अपनी बाइक संख्या Gj 09 Dp 0150 पर सवार होकर शामलाजी से हिम्मतनगर की ओर जा रहे थे, तभी शामलपुर के बाहरी इलाके में सर्विस रोड पर सड़क के किनारे पड़े रेत के ढेर से उनकी टक्कर हो गई।
तेज़ गति और लापरवाही से बाइक चला रहे कनुभाई नामक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। शामलाजी पुलिस ने उनके शव को शामलाजी सरकारी अस्पताल पहुँचाया और कानूनी कार्रवाई शुरू की।
मृतक के रिश्तेदार दिलीपभाई नई ने दुर्घटना के संबंध में शामलाजी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की।







