
सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें दिलीप पांडेय व शकुंतला की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने 15 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिनमें से तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
—
22 बीघा जमीन का वर्षों पुराना विवाद
बसडीला गांव में 22 बीघा जमीन को लेकर वर्षों से दो पट्टीदार परिवारों—
रमाकांत पांडेय पक्ष
ओमकार–हरिओम पांडेय पक्ष
के बीच विवाद चल रहा था।
2023 में फैसला रमाकांत पांडेय के पक्ष में गया, जिसके बाद उन्होंने खेत की जुताई-बुवाई शुरू कर दी। इसके बाद विपक्षी पक्ष ने जमीन पर स्टे ऑर्डर ले लिया, जिससे तनाव बढ़ता चला गया।
कुछ दिन पहले 112 पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को कागजात लेकर थाने बुलाने को कहा था, लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
—
ट्रैक्टर चढ़ाने की घटना से मचा हड़कंप
शनिवार सुबह हरिओम पांडेय का पुत्र संदीप उर्फ हिमांशु ट्रैक्टर लेकर विवादित जमीन पर जुताई करने पहुंच गया।
दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा और जुताई रोकने लगा। इसी दौरान दिलीप पांडेय और शकुंतला ट्रैक्टर के आगे खड़े हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संदीप ने रुकने के बजाय ट्रैक्टर बढ़ा दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
—
पुलिस-प्रशासन अलर्ट, गांव में बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी तुरंत बसडीला पहुंचे। तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
—
पुलिस का बयान
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया—
“15 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए
दबिश जारी है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।”







