A2Z सभी खबर सभी जिले की

मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम लुटेरा से बड़ी एवं चौंकाने वाला मामला सामने आया है एक ही कमरे में पति पत्नी को शव मिली है पति शव बिस्तर में मिली है और पत्नी की शव फंदे पर लटके हुए उसी कमरे में मिला है

बड़ी खबर लुटेरा में एक ही कमरे में पति पत्नी का शव मिला है

Mandla मध्यप्रदेश के आदिवासी  बाहुल्य जिला मंडला से जहां जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से हत्या एवं आत्मा हत्या की खबरें निकलकर आती रहती है किंतु इस बार जिले की एक चौंकाने वाली मामला निकल कर सामने आई है ग्राम लुटेरा में एक ही कमरे से पति पत्नी की शव मिले है इस घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कार्यपालिका रजिस्ट्रेट और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों ने बताया कि 9 जनवरी की सुबह घर के सभी सदस्य खेत में काम करने चले गए थे उस समय घर पर केवल दिलीप और उसकी पत्नी अमरावती मौजूद थे और शाम के समय करीब 5 बजे जब दिलीप की मां जानकी बाई खेत से घर वापस लौटी उन्होंने घर के कमरे की दरवाजा बंद पाया उन्होंने काफी देर तक   दरवाजा खोलने के लिए आवाज लाई पर दरवाजा नहीं खोला तो गांव वालों के साथ दरवाजा तोड़ गया तो अन्दर का दृश्य देख कर आंखे फटी की फटी रह गई अमरावती कमरे में फंसी पर लटकी हुई थी और दिलीप मृत अवस्था में बिस्तर पड़ा हुआ था फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है

Back to top button
error: Content is protected !!