



आज स्वतंत्र भारत के 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनोहर लाल इंटर कॉलेज में कालेज के प्रबंधक श्री राम खिलावन के हाथों झंडा रोहड़ किया गया एवं उसके तत्पश्चात राष्ट्रीय गान स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा गाया गया
वहीं स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमे मुख्य रुप से भारत पाक का युद्व बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया गया उसके बाद राम लीला का भी बच्चों द्वारा मंचन किया गया
तथा थोडी थोड़ी देर में नृत्य जिसमे मुख्य रुप से भरत नाट्यम एवं कथक नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय थी अन्तिम अवसर सभी बच्चों को मिठाई देकर विदा किया गया इस अवसर स्कूल का पूरा स्टाफ जिसमें प्रिंसिपल विनोद यादव, प्रतिभा सिंह यादव,अध्यापक राजीव कश्यप, उमा यादव, शुभम सक्सेना, नेहा चौहान, संदीप, रामाधार, मधु, कोमल, उपस्थित रहे







