A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

महंत रामचरन दास महराज का निधन-

शराब के नशे में बेटे ने पिता पर ताना तमंचा

शराब के नशे में बेटे ने पिता पर ताना तमंचा

शराब के नशे में बेटे ने पिता पर ताना तमंचाजसपुरा- बांदा थाना क्षेत्र के गांव नादादेव निवासी बरदानी के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे घर के पास बैठ के अलाव ताप रहा था। बेटा मस्तराम शराब के नशे में आया। गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर तमंचा तानते हुए जान से मारने की धमकी दी। यूपी-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी तो वह भाग निकला। पीड़ित पिता ने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महंत रामचरन दास महराज का निधन

पैलानी- बांदा

बड़ा मंदिर रामजानकी के महंत रामचरन दास महराज का स्वर्गवास हो गया। उनके निधन से संत समाज में शोक की लहर है। अंतिम संस्कार उनके शिष्य महंत किशन दास महराज की देखरेख में जसपुरा घाट पर हुआ। महंत के अंतिम दर्शन के लिए चारों जनपद बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और बांदा से संत समाज और श्रद्धालु जुटे। महंत नरोत्तमदास, संतोष दास, लोकेन्द्र दास, संतदास, रामानुग्रह दास, बाबा दास आदि मौजूद रहे। निर्णय हुआ कि रामजानकी मंदिर में अगले तीन दिन तक भजन-कीर्तन और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!