A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा कर दी है।

महाराष्ट्र में 12 जिलों में चुनाव होंगे, 12 जिला परिषद एवं 125 पंचायत समितियों के चुनाव घोषित किया गया

वंदेभारतलाइवटीव न्युज, मंगलवार 13 जनवरी 2026 नागपुर

=======> महाराष्ट्र राज्य में महानगर पालिका चुनाव के बाद अब राज्य चुनाव आयोग ने जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र राज्य के 12 जिलों में चुनाव कराए जायेंगे और 12 जिला परिषद व 125 पंचायत समितियों के लिए मतदान कराए जायेंगे। मतदान कार्यक्रम मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे और सचिव सुरेश काकाणी के द्वारा घोषित किया गया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में 05 फरवरी 2026 को जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए मतदान कराए जायेंगे। 07 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए जायेंगे। राज्य चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। आज मंगलवार 13 जनवरी को राज्य की 12 जिला परिषदों और’125 पंचायत समितियों के लिए चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई। चुनाव घोषणा के अनुसार-: रायगढ़, सिंधु दुर्ग, रत्नागिरी, सोलापुर, कोल्हापुर, पुणे, सातारा, सांगली, सांगली, छत्रपति संभाजीनगर, परभणी, धाराशिव मे जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक उम्मीदवारी पत्र स्वीकार किए जायेंगे। चुनाव की घोषणा होते ही 12 जिला परिषदों में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। स्थानीय स्वराज संस्थाओं में आरक्षण सीमा 50% से अधिक होने वाली जिला परिषदों के चुनाव दूसरे चरण में कराए जा सकते है। उच्चतम न्यायालय ने 15 दिनो का समय विस्तार दिया है इसलिए अब 15 फरवरी 2026 तक जिला परिषदों पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम को पूरा करना चुनाव आयोग के जरूरी भी होगा।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!