
मारपीट मे गंभीर रूप से घायल युवक की मौत,गाँव मे भारी आक्रोश,पूरा गाँव शोक मे डूबा!
चेराकेपुरा गांव में तेज रफ्तार बाइक चलाने से महज मना करना मौर्य परिवार पर भारी प़डा रविवार रात को हुई हिंसक मारपीट की घटना बुधवार को हत्या में बदल गई । घटना me गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय रविचंद्र मौर्य पुत्र गोपीचंद मौर्य की लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह करीब आठ बजे मौत हो गई मृतक को दो बच्चे हैं ! युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया । वहीं पूरे गांव में शोक के साथ आक्रोश का माहौल बन गया । समाचार लिखे जाने तक शव गांव नहीं पहुंच सका था । तनाव की आशंका को देखते हुए गांव में चप्पे चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ।गाँव मे इतनी संख्या मे हथियार बंद लोग आकर हमला किए इससे साफ़ है कि अपराघियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है !
CO मंजरी राव ने बताया कि युवक कि मौत के बाद दर्ज मुकदमे कि धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए बीएनएस की धारा 109(1) में परिवर्तित किया गया । । इस पर सीओ ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्यवाही घटना में पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में रही पीड़ित परिवार का आरोप पुलिस प्रशासन ने घटना में लीपापोती किया !पिछले दिनों नगर मे खुलेआम हिंसक लाठियां चलने की घटना भी चर्चा मे था ।स्थानीय लोगों की प्रशासन और सरकार से गुहार है अपराधियों के खिलाफ सख्त किया जाए !







