
जिला शक्ति ब्लॉक मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा डॉक्टर साहब नशे में धुत है जिस प्रकार से घटना हुई है शर्म सार करने वाली है यह घटना दो तीन दिन पहले का है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का ऐ हाल है फिर मरीजों का हाल भगवान भरोशा है जानकारी के अनुसार ग्राम बन्दोंरा के मरीज इलाज कराने पहुंचे उससे पहले नशे में धुत थे और मरीज के ऊपर गिरते नजर आ रहे है



