
मिल गेट स्थित संत शिरोमणि रविदास सर्किल पर तस्वीर पोस्टर फाड़ने को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रैगर समाज ने कराया मुकदमा दर्ज ।
पाली मिल गेट स्थित चौराहे को संत शिरोमणि रविदास के नाम से सर्किल पर तस्वीर द्वारा शुसोभित किया था जिसमें आम जनता को यह ज्ञात रहे कि इस सर्कल मिल गेट का रख रखाव नगर परिषद पाली की अनुमति से रेगर समाज के संस्था को दिया गया था। इस सर्कल को सुशोभित करने हेतु हमने संत शिरो मण रविदास जी की प्रतिमा सर्कल के चारों तरफ तस्वीर वह पोस्टर लगाए गए। दिनांक 8 सितंबर 2025 को कुछ अज्ञात लोगों ने सर्किल पर स्थित प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ तोड़फोड़ किया जैसे रेगर समाज को बहुत आघात हुआ तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मौके पर रिक्त समाज की ताराचंद कुड़िया, सुरेश कुमार तंवर, माणक लाल, अशोक कुलदीप ,सुनील खोरवाल, मदन लाल चगेरीवाल, दीपेश जागरीवाल , भीकमचंद ,राकेश, सोहनलाल, हंसराज सोनेरीवाल सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।