A2Z सभी खबर सभी जिले की

मॉडर्न आई टी आई हिराचक महुली में प्लेसमेंट कैंप के दौरान 160 को मिली रोजगार।

आदित्य विरला इंसुलेटर m/s ग्रासिम इंडस्टी (आदित्य विरला ग्रुप)जो कि पंचमहल गुजरात के कंपनी की तरफ से आयोजित रोजगार मेला में उमड़े बेरोजगार

महुली सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_:सोनभद्र के दुद्धी ब्लाक के महुली में स्थित मॉर्डन आई टी आई हिराचक में आज मंगलवार को आदित्य विरला इंसुलेटर m/s ग्रासिम इंडस्टी (आदित्य विरला ग्रुप)जो कि पंचमहल गुजरात के कंपनी की तरफ से आयोजित रोजगार मेला के दौरान सोनभद्र के प्रत्येक ब्लाक के अलावा आसपास के बेरोजगार दसवीं बारहवीं पास एवं आई टी आई पास बालक बालिकाएं भी पहुंचे थे.जिसमे लगभग 140से 160 युवाओं की भर्ती की गई.।

मॉर्डन आई टी आई के चेयरमैन मकसूद आलम ने बताया कि ये आदित्य विरला ग्रुप की कंपनी है जो कि गुजरात की है जिसमें कक्षा10 ,12 पास लड़के लड़कियां एवं आई टी आई पास युवाओं का चयन विशेष परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से कंपनी से आए आशीष कुमार,दीपक कुमार प्रधान, प्रवीन कुमारऔर कालेज के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि इस कैंपस सलेक्शन में 500 से अधिक आए युवाओं में से 140 से 160 लोगों का चयन किया ।
इस मौके पर मॉर्डन आई टी आई के डायरेक्टर मंसूर आलम,कालेज के प्रधानाचार्य हृदय नारायण, सहित आई टी आई कालेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!