A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर अनियमितताएं पाएं जाने पर की जा रही कार्यवाही

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा बीना के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में एसडीएम बीना विजय डेहरिया, ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर एवं पटवारी उपस्थित थे। निरीक्षण दल द्वारा जड़िया मेडिकल, राधे मेडिकल स्टोर्स, शर्मा मेडिकल, आदर्श मेडिकल एवं मनोहर मेडिकल बीना का निरिक्षण किया गया। मनोहर मेडिकल पर लाइसेंस न होने पर स्टोर को बंद किया गया। शर्मा मेडिकल पर नारकोटिकेस दवाओं के बिल मोके पर प्रस्तुत नहीं किय। आदर्श मेडिकल पर बिल बुक नहीं पायी गयी। मेडिकल स्टोर्स से नारकोटिक्स दवाओं एवं कोड दवाई के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। पायी कमियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जवाव संतुष्ट नहीं पाए जाने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार खुरई के मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण किया गया। ड्रग हाउस ,गाँधी मेडिकल स्टोर्स, गुरुकृपा मेडिकल, खुरई का निरिक्षण किया गया बाकि मेडिकल स्टोर्स दुकान बंद कर भाग गए। मेडिकल स्टोर्स संचालको से नारकोटिक्स दवाओं के खरीदी बिक्री बिल प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं समस्त दस्तावेज़ो को व्यवस्थित करके मेडिकल का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!