

कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित फिल्म म्हारो कांई कसूर मूवी का भव्य प्रीमियर शो जयपुर के गैलक्सी सिनेमा में हुआ फिल्म से जुड़े सभी कलाकर निर्माता निर्दशक उपस्थित रहे फिल्म एक सामाजिक संदेश देती फिल्म देखने बाद सभी ने फिल्म की तारीफ़ करी और फिल्म अब कई अलग अलग जगह दिखाई जायगी और आने वाले समय पर ओटीटी पर भी रिलीज की जायगी फिल्म में दिखाया गया है एक परिवार कैसे लड़के की चाहत में लड़की के भ्रूण हत्या करता है फिर बाद में उन्हे अपनी गलतियां को अहसास होता है की संतान भगवान के ही देन है जो हो उसे स्वीकार करे और समाज में नारी का महत्व समझे भ्रूण हत्या पाप है
फिल्म में राजस्थान के कलाकारों ने अभिनय किया है जिसमे मुख्य कलाकर राहत कुरैशी,अलीशा सोनी, त्रीलोक नौलखा,रीता रोजार, संतोष सैनी,कैलाश सोनी,सिमरन आदि है फिल्म का संगीत रे रोजर ने दिया है
फिल्म के निर्माता निर्दशक त्रिलोक नौलखा है और कहानी पटकथा राहत कुरैशी ने लिखी है



